धौलपुर.सैपऊ कस्बे के बसई नबाब मार्ग पर एक पुरानी कहावत, 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' उस वक्त चरितार्थ होती दिखी. जब एजेंसी पर काम कर रहे मैकेनिक का ट्रैक्टर टेस्टिंग करते समय बेकाबू होकर पलट गया. ट्रैक्टर के चारों पहिए ऊपर हो गए और मैकेनिक नीचे दब गया.
हादसे को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों की भीड़ ने ट्रैक्टर को हाथों से ऊपर उठा लिया, जिससे मैकेनिक की जान बच गई. हालांकि मैकेनिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मैकेनिक की हालत सामान्य बताई जा रही है.
बाल-बाल बचा ट्रैक्टर मैकेनिक जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कस्बे के बसई नवाब मार्ग स्थित ट्रैक्टर की एजेंसी पर मैकेनिक भारत शर्मा ट्रैक्टर की टेस्टिंग कर रहा था. मैकेनिक ट्रैक्टर को स्टार्ट कर जैसे ही चलाने लगा, तभी ट्रैक्टर की क्लच से पैर हट गया और उछलकर ट्रैक्टर पलट गया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के चारों पहिए ऊपर हो गए और मैकेनिक उसके नीचे दब गया.
यह भी पढ़ेंःकरौली: अवैध बजरी से भरे 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, 2 चालक गिरफ्तार
हादसे को देख मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग हादसे को देख मौके पर दौड़कर पहुंच गए, जिन्होंने साहस का परिचय देते हुए ट्रैक्टर को हाथों से ऊपर उठा लिया. करीब 10 मिनट के रेस्क्यू के बाद मैकेनिक को नीचे से निकाल लिया. मैकेनिक को एजेंसी संचालक ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. हादसे में मकैनिक बाल-बाल बच गया. इतने बड़े हादसे के बाद मैकेनिक का बच जाना, कस्बे में चर्चा का विषय रहा. लोग चर्चा में यही कहते रहे जाको राखे साइयां मार सके ना कोय.