धौलपुर.जिले के सदर थाना क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड चौकी के पास एक मेटाडोर गाड़ी यात्री बस के इतने करीब से गुजरी की दो यात्रियों के हाथ कट गए. दोनों यात्रियों के हाथ खिड़की से बाहर निकले हुए थे. इनमें से एक महिला के हाथ कटने से उसकी गोद में बैठा बच्चा खिड़की से बाहर मेटाडोर पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई. इस भयानक दृश्य को देख बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.
हादसे में घायल हुई खनपुरा की महिला रेखा (30) पत्नी लाखन सिंह ने बताया कि वह 8 साल के बेटे अन्नु के साथ धौलपुर से प्राइवेट बस में अपने गांव जा रही थी. तभी पीछे से आ रही मेटाडोर की चपेट में आने से हाथ कट गया. इस दौरान उसकी गोद में मौजूद 8 साल का मासूम मेटाडोर के ऊपर उछलकर गिर गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस की मदद से दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया.
पढ़ेंःBus Accident In Rajsamand: यात्री बस और ट्रेलर की भिड़ंत में गई 4 की जान, घायलों का चल रहा इलाज