धौलपुर.सरकारी स्कूल के अध्यापक एवं मार्शल आर्ट के कोच माता प्रसाद उर्फ टाइगर की सोमवार सुबह सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. डेड बॉडी को पुलिस ने जिला अस्पताल में रखवाया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर लाश परिजनों को सुपुर्द की है. दुर्घटना को अंजाम देकर गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक 57 वर्षीय माता प्रसाद टाइगर निवासी आदर्श नगर कॉलोनी सुबह के समय बाड़ी सड़क मार्ग पर टहलने जा रहे थे. धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में जा रही पिकअप गाड़ी ने उन्हें चपेट में ले लिया. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि टाइगर करीब 10 फीट हवा में उछल कर नीचे सड़क पर गिर गए. फोर व्हीलर वाहन चालक दुर्घटना को अंजाम देकर तुरंत मौके से फरार हो गया. लोगों ने निजी स्तर पर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:मार्शल आर्ट ट्रेनिंग के बाद महिला कांस्टेबल ने किया प्रदर्शन, बताया कैसे चंद सेकंड में बदमाशों को चटाए धूल
मार्शल आर्ट के स्टूडेंट्स जिला अस्पताल पर भारी तादाद में जमा हो गए. शहर की बड़ी-बड़ी हस्तियां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची. उधर जिला अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. दोपहर को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर लाश को सुपुर्द कर दिया है. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें:कोटा ग्रामीण पुलिस की महिला कमांडो मिलेगी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग, आज से हुई शुरुआत
बेटियों को निशुल्क देते थे आत्मरक्षा का प्रशिक्षण:माता प्रसाद को टाइगर के नाम से धौलपुर जिले में पहचाना जाता था. सरकारी स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे. मार्शल आर्ट में उन्हें महारत हासिल थी. जिले के दर्जनों मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को उन्होंने नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचाया है. चीन और जापान में भी माता प्रसाद टाइगर मार्शल आर्ट की प्रस्तुति दे चुके हैं. माता प्रसाद टाइगर ने मार्शल आर्ट के बल पर जिले में विशेष पहचान बनाई थी.
इन्फेंट स्कूल में विगत 10 साल से छात्र एवं छात्राओं को निशुल्क मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दे रहे थे. हाल ही में जिला प्रशासन ने उन्हें बेटियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी दी थी. लगभग दो दर्जन बेटियों को उन्होंने मार्शल आर्ट में पारंगत किया था. इसके अलावा 1 दर्जन से अधिक मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों को उन्होंने ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की है.