धौलपुर.जिले में शहीद दिवस के मौके पर जिला कलेक्ट्रेट के गांधी पार्क में गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एडीएम नरेंद्र वर्मा, सीओ जिला परिषद शिवचरण मीणा सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों व गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया.
उसके बाद पार्क में स्कूली बच्चों की ओर से बापू जी के प्रिय भजन और रामधुन का आयोजन किया गया. साथ ही पार्क में आयोजित कार्यक्रम में एडीएम नरेंद्र वर्मा ने सभी लोगों से बापू जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने और स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाने की बात कही. साथ ही प्लास्टिक से बनी सभी वस्तुओं के त्याग करने की बात कही.