राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप - दहेज हत्या

धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 25 में शुक्रवार शाम एक घर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना को लेकर मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए राजाखेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है.

धौलपुर की खबर, राजाखेड़ा की खबर, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, विवाहिता की मौत, Dholpur news, Rajkheda news, death under suspicious circumstances, marriage death
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Sep 26, 2020, 1:12 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर).राजाखेड़ा कस्बे में शुक्रवार शाम एक घर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना को लेकर मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए राजाखेड़ा थाने पर मामला दर्ज कराया है.

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

वहीं घटना के बाद मृतका के ससुराली जन मौके से फरार बताए जा रहे हैं. मामले को लेकर मृतका के पिता मेघ सिंह निवासी जवाहरपुर थाना फतेहाबाद उत्तर प्रदेश ने राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री सुमन की शादी 30 जून 2020 को राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 25 निवासी अजय पुत्र रमेश के साथ हुई थी. शादी के समय उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार खूब दान-दहेज भी दिया था, लेकिन दहेज के लोभी उनकी पुत्री के ससुराली जन शादी के बाद से ही सुमन से दहेज की मांग करते हुए उसे परेशान करने लगे, जिसकी शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:उदयपुर: जहर खाने से विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने लगाया ससुराल पक्ष पर आरोप

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details