धौलपुर.जिले के बसेड़ी थाना इलाके के गांव मिर्जापुर में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब 28 वर्षीय विवाहिता का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय बसेड़ी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर बसेड़ी राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया.
घटना से मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराया गया. प्रकरण में मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.बसेड़ी पुलिस थाने के समक्ष दर्ज कराए मामले में मृतका के पिता रामबरन निवासी बरेहमोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने हैसियत के मुताबिक दहेज देकर पुत्री अंजना की शादी मिर्जापुर गांव निवासी लक्ष्मण सिंह के साथ संपन्न की थी.
पढ़ें- गौरी लंकेश मर्डर के मुख्य आरोपी की कोर्ट में पेशी, धनबाद से SIT ने किया था गिरफ्तार