धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के पिपहेरा गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Married woman suicide in Dholpur) ली. विवाहिता के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बसई नवाब चौकी पुलिस ने मृतका के शव को बसई नवाब अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जिसके बाद परिजनों ने महिला के पीहर पक्ष को सूचना दे दी.
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के उमरेठ गांव से बसई नवाब अस्पताल में पहुंचे मृतक महिला नीतू (24) के पिता रामजीत ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 3 वर्ष पूर्व पिपहेरा गांव के राम अवतार के साथ हुई थी. शादी के बाद महिला को कोई भी संतान ना होने पर वह मानसिक अवसाद में थी. पीहर पक्ष ने आरोप लगाया कि संतान न होने की वजह से ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करते थे. जिस पर पीहर पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने एसडीएम सैपऊ को मामले से अवगत कराते हुए महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.