धौलपुर. जिले में बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के धनोरा मार्ग पर एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide case in Dholpur) कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव को उनके सुपुर्द कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, विवाहिता मंजेश पत्नी राजवीर गुर्जर ने कमरे में साड़ी से फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. बच्चों ने जैसे ही विवाहिता को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए. घटना की सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना कर विवाहिता का शव कब्जे में लेकर राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिया गया.