राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शर्मसार! दीवार कूदकर घर में घुसे युवक ने आंगन में सो रही महिला से किया रेप - घर में सो रही महिला के रेप

धौलपुर के बसेड़ी थाना एरिया से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर घर में सो रही महिला का उसी के पड़ोस में रहने वाले युवक ने रेप किया है. रेप की घटना को अंजाम देने के बाद युवक गांव छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल, पीड़ित महिला ने नामजद युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है.

rape news  crime news  women violence  धौलपुर न्यूज  रेप  विवाहित महिला के रेप  घर में सो रही महिला के रेप  क्राइम इन राजस्थान
महिला से रेप

By

Published : May 17, 2021, 5:03 PM IST

धौलपुर.बसेड़ी थाना एरिया के एक गांव से रेप का मामला सामने आया है. रेप करने वाला युवक महिला का पड़ोसी है, जिसने रविवार रात महिला के घर की दीवार कूदकर घर में घुसा और महिला के साथ रेप किया. इस दौरान विरोध करने पर युवक दीवार कूदकर फरार हो गया.

बसेड़ी थाना प्रभारी, लाखन सिंह का बयान...

बसेड़ी थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया, एक 28 साल की विवाहिता महिला ने परिजनों को साथ लेकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया, वह रात के समय घर के आंगन में सो रही थी. इसी दौरान गांव का पड़ोसी युवक मकान के पिछवाड़े की दीवार से कूदकर घर में घुस आया. उसके बाद युवक ने महिला की इज्जत को तार-तार कर दिया.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में मजदूर की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज

रिपोर्ट में बताया, पीड़िता ने जैसे ही चीखना चिल्लाना शुरू किया तो युवक दीवार कूदकर मौके से फरार हो गया. महिला ने घटना से अपने पति और अन्य परिजनों को अवगत कराया. दुष्कर्म की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने सोमवार को पीड़िता को साथ लेकर स्थानीय पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश की है. नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही महिला का मेडिकल करवाकर पर्चा बयान लिया गया है.

यह भी पढ़ें:दौसा में लघुशंका करने गई नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म

पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबंद बयान दर्ज करवाए जाएंगे. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना हाजा से टीम गठित कर अलग-अलग इलाकों में रवाना की गई है. युवक को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details