बाड़ी (धौलपुर).कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव लालौनी हार में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक घर के अंदर 25 साल की विवाहिता का शव मकान में कमरे के अंदर कुंडी से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया.
मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मौके पर पुलिस ने फोटो ग्राफ्स कर और अन्य साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया. पुलिस ने घटना पर मृतका के पीहर पक्ष गांव सनौंरा अवगत कराया, जिससे मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी पहुंच गए. पुलिस ने ससुराली और पीहर पक्ष की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया.