राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Crime News : संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज के लिए गला दबाकर मारने का आरोप

धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में (Married woman dies under suspicious circumstances) विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकता हुआ मिला है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

Dholpur Crime News
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत

By

Published : Feb 19, 2022, 7:29 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में (Married woman dies under suspicious circumstances) विवाहिता का शव फंदे पर संदिग्ध परिस्थिति में झूलता मिला है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां मृतका के पीहर पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिया गया है. मामले में मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

घटना की सूचना पर बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा चिकित्सालय पहुंचे. उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली. मृतका के भाई कमल सिंह कुशवाह ने बाड़ी कोतवाली थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया है कि दो साल पहले उसकी बहिन सपना की शादी बाड़ी निवासी अशोक कुशवाह के साथ हुई थी. उन्होंने कहा कि शादी के दौरान हैसियत के मुताबिक दहेज दिया गया था. शादी के कुछ महीने बाद ही ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज की डिमांड करने लगे.

संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत

यह भी पढ़ें- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पीहर पक्ष का आरोप, बाइक नहीं दी तो ससुराल पक्ष ने मार डाला

आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोग मृतका को मारपीट करके प्रताड़ित भी करते थे. रिपोर्ट में बताया कि समाज के पंच-पटेलों को साथ बिठाकर पंचायत भी हुई, लेकिन इसके बाद भी दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को परेशान करते रहे. भाई ने आरोप लगाया कि शनिवार को उसकी बहन सपना की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि हत्या के बाद ससुराल पक्ष के लोग गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे. लेकिन उनको मामले की भनक लग गई. जिस पर घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें- धौलपुर: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

बाड़ी कोतवाली थाने के कार्यवाहक एसएचओ गंभीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर मृतका के भाई कमल सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. जिस पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details