राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला की मौत पर पीहर और ससुराल पक्ष में हुई तकरार, श्मशान घाट से बेटी का शव लेकर अस्पताल पहुंची मां - dhaulpur news

धौलपुर में एक विवाहिता की मौत हो गई. जिसके बाद पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना आरोप लगाया है. मृतका की मां ने ससुराल वालों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

विवाहिता की मौत, Married women died
धौलपुर में विवाहिता की मौत

By

Published : Aug 17, 2021, 10:59 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 11:32 PM IST

धौलपुर.जिले के सैंपऊ कस्बा निवासी एक विवाहिता की संदिग्घ अवस्था में मौत हो गई. बेटी की मौत की खबर सुनकर पहुंची मां ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद ससुराल और पीहर पक्ष के लोगों के बीच घंटों बहस होती रही.

पढ़ेंःचूरू : स्कूटी से जा रहे पिता-पुत्र पर चढ़ाई कार...घायल हुए तो धारदार हथियारों से हमला

जब अंतिम संस्कार के लिए ससुराल पक्ष के लोग मृतका को शमशान लेकर पहुंचे. तभी मृतका की मां ने अपने रिश्तेदारों और गांव के लोगों को मौके पर बुला लिया. जिसके बाद अपनी बेटी का शव टैंपों में लेकर अस्पताल पहुंच गई.

घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. जहां मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मृतका राजश्री की मां ने बेटी के ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

ससुराल वालों ने बताया कि 2 दिन पूर्व खेतों में शौच के लिए जाने के दौरान राजश्री को ठोकर लग लग गई थी. जिससे उसके गर्भ में पल रहे साढ़े आठ माह के शिशु को चोट पहुंचने पर मंगलवार को महिला की तबीयत बिगड़ गई. उसे कस्बे के एक निजी क्लीनिक पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

पढ़ेंः चूरू के तारानगर में पेड़ से लटके मिले युवक और नाबालिग लड़की के शव...युवक पर था लड़की के अपहरण का आरोप

ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा कि जिला अस्पताल में राजश्री की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गई. एंबुलेंस से ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में राजश्री की मौत हो गई. मृतका के शव को लेकर परिजन गांव लौट आए. गर्भ में पल रहे शिशु और मां दोनों की मौत हो गई. मृतका की मां ने बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details