धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव पवेसुरा में रविवार शाम को 20 साल की विवाहिता ने गृह क्लेश से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पीहर पक्ष की मौजूदगी में पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराया है. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
शादी के बाद से चल रहा था कलह : कंचनपुर थाना प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना इलाके के पवेसुरा गांव निवासी लोकेंद्र की शादी एक वर्ष पूर्व आगरा जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र के भिलावली गांव निवासी शिवानी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. गृह क्लेश को लेकर दोनों पक्षों से समाज के पंच पटेलों ने समझाइश करने का भी प्रयास किया था, लेकिन रविवार शाम को शिवानी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना का पता चलते ही परिजन शिवानी को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन विवाहिता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.