राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप - राजस्थान की खबर

धौलपुर के राजाखेड़ा में रविवार को कस्बे की महाराणा प्रताप कॉलोनी में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाए. वहीं मृतका के पिता ने उसके ससुराल के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए राजाखेड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है.

विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, Married woman died in suspicious condition
विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत

By

Published : Feb 2, 2020, 6:56 PM IST

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में रविवार को कस्बे की महाराणा प्रताप कॉलोनी के एक घर में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर राजाखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत

पुलिस ने जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाए. वहीं घटना के बाद मृतका के ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए. घटना को लेकर मृतका के पिता श्यामवीर सिंह ने मृतका के ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए राजाखेड़ा थाने पर मामला दर्ज कराया.

मृतका के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब 1 साल पहले उसकी पुत्री राजकुमारी का नाता विवाह गांव दलेलपुरा हाल निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी सत्य प्रकाश उर्फ बॉस के साथ हुआ था. विवाह के समय से ही मृतका के ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकालने की धमकी देते थे.

पढेंःSpecial: उर्वरकों ने घटाई माटी की ताकत, किसानों के लिए चिंता का विषय

फिलहाल, पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका के शव को राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details