राजस्थान

rajasthan

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पीहर पक्ष का आरोप, बाइक नहीं दी तो ससुराल पक्ष ने मार डाला

By

Published : Dec 9, 2021, 9:51 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 11:00 PM IST

धौलपुर के गांव बड़ापुरा में एक 25 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. विवाहिता की मौत को लेकर पीहर और ससुराल पक्ष ने अलग-अलग कारण बताए हैं. पीहर पक्ष का आरोप है कि दहेज न देने के चलते उनकी बेटी की हत्या की गई.

married woman death in suspicious circumstances
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

धौलपुर. जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ापुरा में 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. विवाहिता के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के रूप में मोटरसाइकिल नहीं देने के ​चलते हत्या करने का आरोप लगाया है.

मृतका के पीहर पक्ष ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री 25 वर्षीय प्रेमवती की शादी कंचनपुर थाना इलाके के गांव बड़ापुरा निवासी बनवारी पुत्र सियाराम कुशवाह के साथ 4 वर्ष पूर्व की थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शादी में घरेलू सामान के अलावा नगदी एवं आभूषण भी ससुराल पक्ष को दहेज के तौर पर दिए गए थे. लेकिन विवाहिता का पति बनवारी, ससुर सियाराम एवं देवर पप्पू अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. विवाहिता के साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल की मांग की गई.

पढ़ें:Rape accused arrested in jaipur: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट में बताया गया कि मृतका के साथ मारपीट होने पर कई बार समाज के पंच पटेलों को साथ लेकर पंचायतों का भी आयोजन किया गया. लेकिन सहमति नहीं बनने पर स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष भी मामला दर्ज कराया गया था. तब पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश करके मामले को शांत करा दिया और विवाहिता को दोबारा ससुराल भेज दिया गया. उधर मामले में कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है.

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत....

पढ़ें:Accident in Kagdi Pickup Wear : पानी के अंदर फटा वाटर बैलून, भाई की डूबने से मौत... बहन को बचाया गया

मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करा दिया गया है. विवाहिता के शव को पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया गया है. मामले की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी. उन्होंने बताया विवाहिता की हत्या हुई है या अन्य मामला है. इसका खुलासा अनुसंधान के बाद ही तय होगा.

Last Updated : Dec 9, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details