राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Woman suicide case: पति के मजदूरी पर जाने से नाराज विवाहिता ने की आत्महत्या - पति के मजदूरी पर जाने से नाराज

धौलपुर के सदर थाना इलाके के नकट पुरा गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला अपने पति के मजदूरी पर जाने से नाराज थे.

Married woman committed suicide in Dholpur
Woman suicide case: पति के मजदूरी पर जाने से नाराज विवाहिता ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 1, 2023, 4:49 PM IST

धौलपुर.सदर थाना इलाके के गांव नकट पुरा में पति के मजदूरी पर जाने से आक्रोशित पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल रखवाया. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है.

पचगांव चौकी प्रभारी जानकी नंदन मीणा ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में महिला पति के मजदूरी पर जाने से नाराज थी. उन्होंने बताया कि मृतक महिला 28 वर्षीय राजकुमारी पुत्री रामकिशन निवासी रूपवास भरतपुर की शादी नकटपुरा गांव के राजवीर कुशवाहा से डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी. महिला का पति और ससुर मध्यप्रदेश में खदान पर मजदूरी करते थे. प्राथमिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि गुरुवार को महिला का पति राजवीर मजदूरी करने के लिए घर से जा रहा था. जिस पर महिला ने उसे 2 दिन काम पर ना जाने के लिए कहा.

पढ़ेंःWoman suspicious death: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पत्नी के मना करने पर भी पति राजवीर काम पर चला गया. जिससे नाराज होकर महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद महिला के पीहर पक्ष के लोगों को बुलाकर घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद दोनों ही पक्षों ने महिला के स्वेच्छा से आत्महत्या किए जाने की तहरीर पुलिस को दी है. जिस तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या की मर्ग दर्ज करते हुए शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है. चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट अनूप कुमार की मौजूदगी में कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details