धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान (Married woman committed suicide in Dholpur) दे दी. विवाहिता के फांसी के फंदे से लटका मिलने के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने और हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है.
महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि आगरा की रहने वाली महिला प्रेमवती ने मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी बेटी लता की शादी मुस्तफाबाद गांव के राजवीर से 3 वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद से ही महिला के पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करते थे. दहेज को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ कई बार मारपीट भी की थी, जिसकी शिकायत विवाहिता ने पीहर पक्ष के लोगों को दी. थाना प्रभारी ने बताया कि पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर महिला को प्रताड़ित और हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.