धौलपुर.जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव दोनारी में एक विवाहित ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना की जानकारी पर इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका के घर में शादी समारोह कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था, जिससे शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं.
धौलपुर में विवाहिता ने की आत्महत्या विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देख परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. जिसके बाद पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर सैपऊ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
घर में चल रहा था शादी समारोह...
जानकारी के मुताबिक थाना इलाके के गांव दोनारी में जोगेंद्र ठाकुर के घर में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. घर के अंदर सभी नाते रिश्तेदार शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थे, लेकिन मंगलवार सुबह के पहर करीब 4 बजे 36 वर्षीय विवाहिता रेखा पत्नी जोगेंद्र ने मकान के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया. परिजनों ने जैसे ही अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. विवाहिता फांसी के फंदे पर झूल रही थी, जिसे देखकर परिजनों में कोहराम मच गया.
पढ़ें-धौलपुर में 57 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कुल आंकड़ा पहुंचा 663 पर
इसके बाद घटना का पता लगते ही मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतका का शव कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर सैपऊ राजकीय चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया. जिसका परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुसाइड का कारण प्रारंभिक अनुसंधान में गृह क्लेश बताया जा रहा है. घटना को लेकर फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.