धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना इलाके के गांव हाजीपुर का पुरा में पति और ससुर की यातनाओं से पीड़ित विवाहिता ने झोपड़ी में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. विवाहिता के शव को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देख ससुराल जन मौके से फरार हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया है.
बता दें मंगलवार रात सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर का पुरा में पति की प्रताड़ना से पीड़ित विवाहिता ने झोपड़ी में लकड़ी की बल्ली से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रकरण में मृतका के पिता राजाराम जाट ने बताया 4 वर्ष पूर्व उसने अपनी पुत्री प्रियंका की शादी राहुल कुमार के साथ हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर संपन्न की थी, लेकिन शादी के बाद से विवाहिता का पति और ससुर दहेज की अधिक डिमांड करने लगे. दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट भी की जाती थी.