राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के तहत हुई मैराथन दौड़, खंडेला में अधिकारियों ने की खानापूर्ति - Khandela, the officials merely supplied

धौलपुर के बाड़ी में राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं सीकर के खंडेला में भी ब्लॉक स्तरीय रन फोर निरोगी काया कार्यक्रम का आयोजन हुआ. लेकिन यह कार्यक्रम अधिकारियों की लापरवाही की वजह से महज खानापूर्ति बनकर रह गया.

मैराथन दौड़ कार्यक्रम आयोजित, Marathon race event held
निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ कार्यक्रम

By

Published : Dec 22, 2019, 10:33 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). उपखंड मुख्यालय पर प्रदेश सरकार की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ कार्यक्रम

इसके बाद सामान्य चिकित्सालय में निरोगी राजस्थान कार्यक्रम आयोजित कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन को बीमारियों से बचाव के लिए प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी सचिव शुचि शर्मा द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. इसके बाद प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में निरोगी राजस्थान विषयक कार्यशाला प्रारंभ की गई. जिसमें बीमारियों से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई.

वहीं कार्यक्रम के अंत में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव दयाल मंगल ने सभी आगंतुकों का आभार जताया. वहीं विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि प्रदेश में 1998 तक 6 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन पिछले एक साल में 15 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिली और निरोगी राजस्थान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को लाभ देने के लिए किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय है.

पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री शेखावत में समझदारी और ज्ञान का आभाव, इस लिए बेतुके बयान दे रहे हैं: सीएम गहलोत

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल के नेतृत्व में पूरी टीम अच्छा काम कर रही है. जिसमें स्वास्थ्य की रैंकिंग में धौलपुर जिला पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान पर आया है और निरोगी राजस्थान के लिए हमें अपनी दिनचर्या में बदलाव करना होगा. सुबह का घूमना, दौड़ लगाना, शारीरिक कसरत करना, योगाभ्यास करना आज हमें अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा. तभी हम निरोगी रह सकते हैं.

वहीं जिला प्रभारी सचिव शुचि शर्मा शर्मा ने कहा कि हर नागरिक को स्वस्थ रखना हमारी जिम्मेदारी है और हम लगातार इसके लिए प्रयास करते रहेंगे. निरोगी राजस्थान के तहत मिलावट और नशामुक्ति के लिए हमारा विशेष फोकस रहेगा और इसे रोकने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

वहीं उन्होंने जिला पिछड़ा होने के बावजूद भी जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल की कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहले पायदान पर लाने का श्रेय दिया और उनकी प्रशंसा की.

पढ़ेंः रविवार को जयपुर में विरोध प्रदर्शन...इंटरनेट सेवा बंद...नहीं चलेगी मेट्रो और लो फ्लोर बस

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी के साथ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवदयाल मंगल, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक अग्रवाल, डॉ. मेंदीराम मीणा, डॉ. दिनेश गौर, डॉ. पवन गोस्वामी, डॉ. संजय मीणा और चेयरमैन नगर पालिका इरफान अहमद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शकील अहमद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर यादव, कांग्रेसी नेता पप्पू, शाहिद खान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और समस्त स्टाफ और चिकित्साकर्मी आदि उपस्थित रहे.

बैनर के साथ फोटो खिंचवाकर की गई महज खानापूर्ति

खंडेला (सीकर). कस्बे में राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय रन फोर निरोगी काया कार्यक्रम अधिकारियों की लापरवाही की वजह से महज खानापूर्ति बनकर रह गया.

बैनर के साथ फोटो खिंचवाकर की गई महज खानापूर्ति

पढ़ेंः DGP पद पर भूपेंद्र यादव की नियुक्ति और सेवाकाल बढ़ाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

कार्यक्रम में बैनर के साथ फोटो खिंचवा कर इतिश्री कर ली गई. दौड़ के लिए एकत्रित चिकित्सा कर्मी और एक निजी कंप्यूटर सेंटर के विद्यार्थी हरी झंडी दिखाने के बाद इंतजार करते नजर आए. चिकित्सा कर्मियों द्वारा दौड़ नहीं लगाने पर कार्यक्रम के आयोजक एक दूसरे को निर्देश देते रहे और सभी तमाशबीन बने रहे. आखिर में महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने कुछ दूरी तक पैदल चलकर दौड़ने की रस्म निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details