बाड़ी (धौलपुर). उपखंड मुख्यालय पर प्रदेश सरकार की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसके बाद सामान्य चिकित्सालय में निरोगी राजस्थान कार्यक्रम आयोजित कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन को बीमारियों से बचाव के लिए प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी सचिव शुचि शर्मा द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. इसके बाद प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में निरोगी राजस्थान विषयक कार्यशाला प्रारंभ की गई. जिसमें बीमारियों से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई.
वहीं कार्यक्रम के अंत में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव दयाल मंगल ने सभी आगंतुकों का आभार जताया. वहीं विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि प्रदेश में 1998 तक 6 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन पिछले एक साल में 15 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिली और निरोगी राजस्थान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को लाभ देने के लिए किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय है.
पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री शेखावत में समझदारी और ज्ञान का आभाव, इस लिए बेतुके बयान दे रहे हैं: सीएम गहलोत
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल के नेतृत्व में पूरी टीम अच्छा काम कर रही है. जिसमें स्वास्थ्य की रैंकिंग में धौलपुर जिला पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान पर आया है और निरोगी राजस्थान के लिए हमें अपनी दिनचर्या में बदलाव करना होगा. सुबह का घूमना, दौड़ लगाना, शारीरिक कसरत करना, योगाभ्यास करना आज हमें अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा. तभी हम निरोगी रह सकते हैं.
वहीं जिला प्रभारी सचिव शुचि शर्मा शर्मा ने कहा कि हर नागरिक को स्वस्थ रखना हमारी जिम्मेदारी है और हम लगातार इसके लिए प्रयास करते रहेंगे. निरोगी राजस्थान के तहत मिलावट और नशामुक्ति के लिए हमारा विशेष फोकस रहेगा और इसे रोकने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.