राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में ट्रैक्टर और पिकअप की जोरदार भिड़ंत, 10 घायल - सड़क दुर्घटना

धौलपुर में सड़क दुर्घटना में 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जिनका स्थानीय सीएचसी में इलाज जारी है. वहीं घटना के बाद आरोपी पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है.

धौलपुर में ट्रैक्टर और पिकअप की जोरदार भिड़ंत

By

Published : Apr 16, 2019, 10:04 PM IST

धौलपुर.बाड़ी थाना इलाके के एनएच 11बी पर कसौटी खेड़ा गांव के पास मंगलवार को पिकअप गाड़ी और ट्रैक्टर में भीषण भिड़ंत हो गई. दर्दनाक हादसे में पिकअप सवार दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. हादसे को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई.

धौलपुर में ट्रैक्टर और पिकअप की जोरदार भिड़ंत

ग्रामीणों ने घटना की सूचना बाड़ी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां सभी का उपचार किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक गांव बल्हेरा जिला आगरा उत्तर प्रदेश निवासी राजेंद्र पुत्र बहादुर सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों को लेकर पिकअप गाड़ी में सवार होकर सोमवार को कैला देवी दर्शन करने गया था. मंगलवार को सभी लोग पिकअप गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे. वापस लौटते समय एन एच 11 बी पर कसौटी खेड़ा गांव के पास लिंक रोड से हाईवे पर चढ़ते समय ट्रैक्टर और पिकअप गाड़ी में भीषण भिड़ंत हो गई.

हादसे में पिकअप गाड़ी में सवार सभी महिला पुरुष और बच्चों की चीख-पुकार निकल गई. घटना को देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. दुर्घटना में राजेंद्र (55) और 45 वर्षीय उनकी पत्नी, देशराज के साथ उनका बेटा राहुल और बेटी राधा, विनोद, राम खिलौना, सुमित्रा, देवी, महेश पुत्र राम प्रकाश और पिकअप चालक सोनू घायल हुए हैं.

गनीमत यह रही कि सभी ग्रामीणों ने पिकअप गाड़ी में फंसे सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची बाड़ी थाना पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से स्थानीय सीएचएसी पहुंचाया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है. घटना के दौरान चालक मौके से फरार हो गया.पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details