धौलपुर. शहर के गुलाब बाग चौराहे के पास रविवार सुबह पति-पत्नी में हो रहे विवाद के बीच ससुर ने दामाद पर चाकू से हमला कर दिया. इससे दामाद घायल हो गया. ससुर घटना के बाद फरार बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
घायल राहुल पुत्र संतोष बाल्मिक ने बताया कि रविवार सुबह पत्नी नीतू से पारिवारिक बात को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान युवक का ससुर लखन बाल्मीकि आक्रोशित हो गया और गुस्से में दामाद पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची निहालगंज थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया है.