राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Man Attacked Son in law: ससुर ने दामाद पर चाकू से किया हमला, बेटी से विवाद के दौरान चढ़ा पारा - Rajasthan Hindi news

धौलपुर में पति-पत्नी के विवाद में ससुर ने दामाद पर चाकू से हमला (Man Attacked Son in law) कर दिया. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस आरोपी ससुर की तलाश कर रही है.

Man Attacked Son in law
ससुर ने दामाद पर चाकू से किया हमला

By

Published : Apr 23, 2023, 12:11 PM IST

धौलपुर. शहर के गुलाब बाग चौराहे के पास रविवार सुबह पति-पत्नी में हो रहे विवाद के बीच ससुर ने दामाद पर चाकू से हमला कर दिया. इससे दामाद घायल हो गया. ससुर घटना के बाद फरार बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

घायल राहुल पुत्र संतोष बाल्मिक ने बताया कि रविवार सुबह पत्नी नीतू से पारिवारिक बात को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान युवक का ससुर लखन बाल्मीकि आक्रोशित हो गया और गुस्से में दामाद पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची निहालगंज थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया है.

पढ़ें. Knife Attack on woman : युवक ने महिला के गले पर किया चाकू से वार, आरोपी फरार

थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया कि पेट के पास चाकू लगने से युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल पक्ष की ओर से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस आरोपी ससुर की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है. फिलहाल पूरे घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है. घायल राहुल और उसका ससुर घुमंतू जाति से ताल्लुक रखते हैं. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले दोनों ससुर-दामाद मजदूरी कर आजीविका चलाते हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में झगड़ा शराब को लेकर बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details