राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर के खेत में अधेड़ की गोली मारकर हत्या - धौलपुर की ताजा खबरें

Farmer murdered in Dholpur, धौलपुर के राजाखेड़ा थाना इलाके में बुधवार शाम ट्यूबवेल पर काम कर रहे 45 साल के किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

धौलपुर में अधेड़ की गोली मारकर हत्या
धौलपुर में अधेड़ की गोली मारकर हत्या

By

Published : Mar 9, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 5:35 PM IST

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे के हाट मैदान बाईपास में स्थित खेतों पर बने ट्यूबवेल पर बुधवार शाम एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ राजाखेड़ा थाना पुलिस में मामला हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. इसके हत्या के बाद से ही पूरे इलाके में लोग दहशत में हैं.

जिले के राजाखेड़ा इलाके के खेतों पर बने ट्यूबवेल पर एक 48 वर्षीय अधेड़ की गोली मार कर ह्त्या करने का मामला सामने आया हैं. गोली मृतक की गर्दन के पिछले हिस्से में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे मनियां सीओ दीपक खंडेलवाल और एसएचओ गंगासहाय ने मौक़ा मुआयना किया. इसके साथ ही मृतक के परिजनों से जानकारी इकट्ठा करके शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल के मॉर्चरी में पहुंचाया.

यह भी पढ़ेंRaped on Gunpoint: हथियार की नोक पर पड़ोसी युवक ने किया विवाहिता से दुष्कर्म, मामला दर्ज

मृतक के परिजनों ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ ह्त्या का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक राजाखेड़ा कस्बे के हाट मैदान निवासी 48 साल के छोटेलाल (पुत्र पुरुषोत्तम) बुधवार को अपने खेतों पर बने ट्यूबेल पर गया था जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत व्यापत है.

हालांकि मौके पर आला अधिकारियों ने पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर दहशतजदा लोगों की आशंका को कम करने की भरपूर कोशिश की. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को आश्वासन भी दिया कि दोषी व्यक्तियों के बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने शव को पुलिस की सुरक्षा में मॉर्चरी में रखवाया और वहीं पर शव का पंचनामा भी करवाया. उसके बाद डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम भी किया. पोस्टमॉर्टम के बाद लाश को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 9, 2023, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details