धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने बीती रात जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके से अपहरण किए गए 50 साल के अधेड़ को हज्जीपुरा के जंगलों से सकुशल मुक्त करा लिया. 5 बदमाशों द्वारा अपहरण कर अधेड़ के परिजनों से 11 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी. पांचों बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया. जिनके कब्जे से अवैध हथियार व अपहरण में उपयोग की गई कार को भी बरामद किया है.
सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया 15 अप्रैल को जयपुर के सिंधी कैंप थाना इलाके से 50 वर्षीय अधेड़ रणवीर पुत्र सुल्तान सिंह निवासी उत्तर प्रदेश का 5 बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. बदमाशों ने रणवीर को बहला-फुसलाकर मोबाइल फोन कर बुलाया था. उन्होंने बताया बदमाशों ने अपहरण कर परिजनों से 11 लाख की रंगदारी की मांग की थी. फिरौती नहीं देने पर बदमाशों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि 16 अप्रैल को परिजनों ने सिंधी कैंप पुलिस थाने में अपहरण का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. जयपुर सिंधी कैंप थाना पुलिस ने परिजनों से मोबाइल पर मांगी गई रंगदारी के नंबर से लोकेशन ट्रैस की. थाना प्रभारी ने बताया आरोपियों की लोकेशन धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के हज्जीपुरा के बीहड़ों में ट्रैस हुई. उन्होंने बताया सिंधी कैंप थाना पुलिस ने स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया.