राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: UP से किया गया था किडनैप, पार्वती नदी के जंगलों में मारी गोली... हालत नाजुक होने पर आगरा किया गया रेफर - dholpur news

पार्वती नदी (Parvati River) के जंगलों से लोगों को जख्मी हालत में (Seriously Injured) एक शख्स मिला. उसके पेट में गोली मारी गई थी और वो लहुलूहान था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. उसे ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया. जख्मी शख्स को UP के आगरा से किडनैप (Kidnap) किया गया था.

dholpur
UP से किया गया था किडनैप, पार्वती नदी के जंगलों में मारी गोली

By

Published : Oct 2, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 2:23 PM IST

धौलपुर: कंचनपुर थाना (Kanchanpur) इलाके स्थित पार्वती नदी (Parvati River) के जंगलों में गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया. युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को युवक का अपहरण किया गया था. उसे आगरा जिले के जगनेर कस्बे से उठाया गया था.

UP से किया गया था किडनैप, पार्वती नदी के जंगलों में मारी गोली

ये भी पढ़ें- जोधपुर के पूर्व महापौर घनश्याम ओझा के साथ 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, वाराणसी के दंपती पर केस दर्ज

आगरा से किडनैपिंग की मिली थी शिकायत

पुलिस के मुताबिक जख्मी शख्स को आगरा (Agra) के जगनेर से शुक्रवार को अगवा किया गया था. घायल का नाम उमेश चंद्र (42 साल) बताया जा रहा है.अपरहण कर्ता (Kidnappers) व्यक्ति को धौलपुर (Dholpur) के कंचनपुर थाना इलाके के पार्वती नदी के जंगलों में ले आए थे. व्यक्ति के साथ मारपीट कर पेट में गोली मारी है.

आरोपी व्यक्ति को मरा समझकर फरार हो गए. उन्होंने बताया घटना की सूचना धौलपुर पुलिस ने उपलब्ध कराई थी. धौलपुर पुलिस ने घायल अवस्था में व्यक्ति को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. उन्होंने बताया घायल के पर्चा बयान लिए हैं. पेट में गोली फसी होने के कारण हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर आगरा रेफर किया है.

अपहरण के शक की सुई पड़ोसी पर
आगरा पुलिस के मुताबिक पीड़ित उमेश चंद्र एवं उसके पड़ोसी में जमीनी विवाद चला रहा था. जमीनी विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों में झगड़े हुए थे. पुलिस ने बताया जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी द्वारा अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी पीड़ित को धौलपुर जिले के पार्वती नदी के जंगलों में ले गए. जहां बेरहमी से मारपीट कर पेट में गोली मार दी. पीड़ित को मरा हुआ समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

Last Updated : Oct 2, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details