धौलपुर.सदर थाना क्षेत्र के गंगा दास का पुरा गांव में एक महिला की उसके पति ने बेरहमी से पिटाई कर दी (Man Hits Wife for Liquor In Dholpur).पति की मार से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दे दी है. पति की पिटाई से घायल हुई महिला पूजा (21) ने बताया कि 6 साल पहले उसकी शादी संजय कुशवाहा के साथ हुई थी. दिहाड़ी मजदूर पति रोज शराब पीकर घर आता था. शराब की लत की वजह से कोई बचत भी नहीं थी. घर खर्च भी मुश्किल से निकल पाता था. महिला के मुताबिक हालात इतने खराब हुए कि 2 महीने पहले इलाज के अभाव में उसकी साढ़े 3 माह की बच्ची राधिका की मौत हो गई. पिछले कुछ दिनों से उसका 2 साल का बेटा कान्हा भी लीवर की समस्या से परेशान है.
बच्चे की इलाज के जुगाड़ में महिला लगी हुई थी. इसके चलते उसने सोमवार को घर के बर्तन बेच दिए. बेटे के इलाज के लिए पैसे लेकर आई. पति को भनक लग गई. घर में पैसे देख कर उसने शराब के लिए पैसे मांगे. शराब के लिए पैसे न देने पर आरोपी ने महिला की लाठी डंडों से पिटाई कर दी. मारपीट के बाद पीड़ित महिला ने धौलपुर में रहने वाली अपनी मामी बबीता को फोन कर दिया. जिसके बाद महिला को मामी की मदद से जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया.