राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Attack for liquor: धौलपुर में शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे, पति ने लाठी-डंडों से पीटा...मामला दर्ज - case Against Husband In Dholpur

सदर थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके पति ने शराब के लिए पैसे न देने पर पीट (Man Hits Wife for Liquor In Dholpur) डाला. आरोपी दिहाड़ी मजदूर है और उसे शराब की लत है.

Man Attacks Wife
धौलपुर में शराब के लिए पत्नी को पीटा

By

Published : Jun 21, 2022, 11:54 AM IST

धौलपुर.सदर थाना क्षेत्र के गंगा दास का पुरा गांव में एक महिला की उसके पति ने बेरहमी से पिटाई कर दी (Man Hits Wife for Liquor In Dholpur).पति की मार से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दे दी है. पति की पिटाई से घायल हुई महिला पूजा (21) ने बताया कि 6 साल पहले उसकी शादी संजय कुशवाहा के साथ हुई थी. दिहाड़ी मजदूर पति रोज शराब पीकर घर आता था. शराब की लत की वजह से कोई बचत भी नहीं थी. घर खर्च भी मुश्किल से निकल पाता था. महिला के मुताबिक हालात इतने खराब हुए कि 2 महीने पहले इलाज के अभाव में उसकी साढ़े 3 माह की बच्ची राधिका की मौत हो गई. पिछले कुछ दिनों से उसका 2 साल का बेटा कान्हा भी लीवर की समस्या से परेशान है.

बच्चे की इलाज के जुगाड़ में महिला लगी हुई थी. इसके चलते उसने सोमवार को घर के बर्तन बेच दिए. बेटे के इलाज के लिए पैसे लेकर आई. पति को भनक लग गई. घर में पैसे देख कर उसने शराब के लिए पैसे मांगे. शराब के लिए पैसे न देने पर आरोपी ने महिला की लाठी डंडों से पिटाई कर दी. मारपीट के बाद पीड़ित महिला ने धौलपुर में रहने वाली अपनी मामी बबीता को फोन कर दिया. जिसके बाद महिला को मामी की मदद से जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया.

Dholpur Crime: पत्नी ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो पति अपने दोस्तों को लेकर पहुंच गया घर, फिर...

मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि घायल महिला ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी (Wife Beaten Up for Liquor) है. पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पिटाई में घायल हुई महिला का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details