धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र की बामनी नदी में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव तैरता मिलने से इलाके में हड़कंप मच (Man dead body found floating in river in Dholpur) गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू पर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर रिपोर्ट दी है, जिसमें 30 वर्षीय पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय गजेन्द्र सिंह उर्फ गजुआ को उसका 30 वर्षीय पड़ोसी जीतेन्द्र उर्फ जीतू बीते शुक्रवार की दोपहर को मछली पकड़ने की कहकर ले गया था. वह देर रात तक घर नहीं आया, तो परिजन चिंतित हुए. शनिवार सुबह गजेन्द्र की लाश बामनी नदी में तैर रही थी. जिसे देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से निकाल मृतक की शिनाख्त की गई. घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी की पूर्व में 5 बच्चों के बाद मृत्यु हो चुकी है और अब बिन मां के बच्चों से बाप का साया भी छिन गया.