राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नदी में तैरता मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप - Man dead body found floating in river in Dholpur

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र की बामनी नदी में शनिवार को एक शख्स का शव तैरता (Man dead body found floating in river in Dholpur) मिला. पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला. मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में हत्या का आरोप लगाया है.

Man dead body found floating in river in Dholpur
नदी में तैरता मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

By

Published : Apr 30, 2022, 3:28 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र की बामनी नदी में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव तैरता मिलने से इलाके में हड़कंप मच (Man dead body found floating in river in Dholpur) गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू पर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर रिपोर्ट दी है, जिसमें 30 वर्षीय पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय गजेन्द्र सिंह उर्फ गजुआ को उसका 30 वर्षीय पड़ोसी जीतेन्द्र उर्फ जीतू बीते शुक्रवार की दोपहर को मछली पकड़ने की कहकर ले गया था. वह देर रात तक घर नहीं आया, तो परिजन चिंतित हुए. शनिवार सुबह गजेन्द्र की लाश बामनी नदी में तैर रही थी. जिसे देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से निकाल मृतक की शिनाख्त की गई. घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी की पूर्व में 5 बच्चों के बाद मृत्यु हो चुकी है और अब बिन मां के बच्चों से बाप का साया भी छिन गया.

पढ़ें: धौलपुरः पार्वती नहर में तैरता मिला अधेड़ का शव, हत्या या हादसे की गुत्थी में उलझी पुलिस

बाड़ी सदर थाना एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाडी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के भाई नाहर सिंह की तहरीर रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मृतक की हादसे में मौत हुई है या अन्य कोई मामला है. यह खुलासा अनुसंधान के बाद ही हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details