राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार के 2 साल: मंत्री ममता भूपेश और भजन लाल जाटव ने धौलपुर में किया सरकार के कामों का बखान

धौलपुर के बाड़ी उपखंड पहुंचे राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री ममता भूपेश और भजन लाल जाटव ने कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से मुलाकात की. जिसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने सरकार के 2 साल के कामों को गिनाया और किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

mamta bhupesh,  bhajan lal jatav
गहलोत सरकार के 2 साल: मंत्री ममता भूपेश और भजन लाल जाटव ने धौलपुर में किया सरकार के कामों का बखान

By

Published : Dec 23, 2020, 5:10 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड पहुंचे राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री ममता भूपेश और भजन लाल जाटव ने कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से मुलाकात की. जिसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने सरकार के 2 साल के कामों को गिनाया और किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

गहलोत सरकार के 2 साल

मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि हमने जिस भरोसे विश्वास के साथ कांग्रेस की सरकार बनाई थी, उस भरोसे पर खरे उतरे हैं. मुख्यमंत्री की इच्छा है, कि राजस्थान विकास करे यहां के लोग स्वस्थ रहें. सरकार ने कोराना में अच्छे से सुविधाएं दी. जिसके चलते कोरोना संक्रमण प्रदेश में काबू है. कांग्रेस की सरकार ने जनघोषणा पत्र के 55 प्रतिशत कामों को पूरा कर दिया है और आने वाले समय में बचे हुए वादे भी सरकार पूरे करेगी.

पढ़ें:मोदी सरकार किसानों से छलावा कर रही है: रघु शर्मा

किसानों की बिजली संबंधित समस्या को लेकर ममता भूपेश ने कहा कि जिन जिलों में यह समस्या है वहां बात करेंगे और समस्या का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को परेशान नहीं होने देंगे हमारे देश के अन्नदाता आज सड़क पर हैं और भाजपा कुछ नहीं कर रही है. देश के प्रधानमंत्री मन की बात करते हैं, किसानों की बात क्यों नहीं करते. कृषि कानून किसानों पर थोपे जा रहे हैं. सरकार को इन कानूनों को वापस लेना चाहिए.

मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि पहला चुनाव किसान आंदोलन के बाद हुआ तो भरतपुर, धौलपुर भाजपा मुक्त हो गया. भरतपुर में एक सांसद है, धौलपुर में एक विधायक है, करौली पहले से ही भाजपा मुक्त है और सवाई माधोपुर भी मुक्त हो गया. सांसद अपने प्रधानमंत्री के समक्ष बात रखें कि हमारे किसानों को राहत दी जाए और काला कानून वापस लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details