सरमथुरा (धौलपुर). जिले के सरमथुरा में सोमवार को तूफान से काफी नुकसान हुआ है. वहीं, तूफान के साथ आई बरसात से कई पेड़ टूट गए, जबकि करीब 40 से 45 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए. कस्बा के भीमनगर में एक मकान की छत पर दीवार गिरने से छह पट्टियां टूट गईं. तूफान से डिस्कॉम को 15 से 20 लाख का नुकसान हो गया, लेकिन बरसात से किसानों के चेहरे खिल गए.
धौलपुर के सरमथुरा में तेज आंधी ने मचाई तबाही, बिजली के 40 से अधिक पोल गिरे...कई जगह पेड टूटे - किसान
धौलपुर के सरमथुरा में तूफान के कारण बिजली व्यवस्था चौपट हो गया. वहीं, बिजली विभाग को भारी नुकसान होना बताया जा रहा है. हलांकि, बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे लेकिन कस्बा अंधेरे की आगोश में समा गया.
दरअसल, सरमथुरा उपखंड में तूफान से जनजीवन प्रभावित हो गया. वहीं, बड़ा हादसा होने से टल गया. कई मोहल्लों में पेड़ धाराशायी हो गए, वहीं, कई पेड़ों की डालियां टूट गईं. एक मकान की छत पर दीवार गिरने से छह पट्टियां टूट गईं, वहीं करीब 45 विद्युत पोल टूटने से डिस्कॉम को 20 लाख से अधिक का नुकसान हो गया. आलम यह था कि ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे पहले तूफान ने अपनी चपेट में ले लिए. राहगीरों ने आसपास की दुकानों में घुसकर जान बचाई. तूफान के साथ आई बरसात ने मौसम तो खुशनुमा कर दिया, लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. किसानों के चेहरे तो खिल उठे, लेकिन कस्बा की बिजली व्यवस्था चैपट हो गई.
दीवार गिरते ही कांप गए पड़ोसी...
कस्बा में अचानक आए तूफान से मिनर्वा स्कूल की छत पर दीवार गिरते ही आवाज इतनी भयानक हुई कि पड़ोसी कांप गए. स्कूल के समीप एक दुकानदार ने बताया कि तूफान शुरू होते ही वह अपनी दुकान का शटर बंद कर रहा था. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई. दीवार की आवाज इतनी भयानक थी कि आसपास को लोग चौंक गए. तूफान रुकने के बाद हालात देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.