धौलपुर.आरपीएफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हुए रेलवे ई-टिकिट के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. रेलवे पुलिस ने मनिया कस्बे के मांगरोल रोड पर दलाल को दबोचकर फर्जी यूजर आईडी से बनाई गई करीब 10 लाख 57 हजार कीमत की 1125 ई-टिकटों को बरमाद किया है. वहीं आरोपी दलाल के कब्जे से टिकट बनाने के उपकरण भी जब्त किये हैं.
आरपीएफ थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मनिया कस्बे के मांगरोल मार्ग पर रेलवे ई-टिकिट के अवैध कारोबार की सूचना लगातार रेलवे पुलिस को मिल रही थी. रेलवे पुलिस ने जाल बिछाकर फर्जी कस्टूमर भेजकर मामले का भौतिक सत्यापन कराया. जिसमें आरोपी 30 बर्षीय जगदीश प्रसाद पुत्र चरण सिंह निवासी हिनौता थाना मनिया को टीम गठित कर दबोच लिया.
रेलवे थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि दलाल के कब्जे से रेलवे पुलिस ने 10 लाख 57 हजार के ई टिकिट बरामद किये है. वहीं मौके से भूतकाल यात्रा की 35 ई-टिकिट बरामद की गई है. जिनकी कीमत 34 हजार 4 सौ 71 रुपये है. वहीं पूर्व की यात्रा का आईआरसीटीसी से विवरण लेने पर 1125 ई टिकटों पर करीब 10 लाख 57 हजार का अवैध कारोबार पाया गया है. रेलवे पुलिस ने आरोपी दलाल के कब्जे से ई टिकिट बनाने के उपकरण प्रिंटर,मॉनिटर,सीपीयू,माउस,की-बोर्ड,दो मोबाइल फोन सहित 2 हजार 2 सौ रुपये नगद बरामद किये हैं. रेलवे पुलिस ने आरोपी दलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.