राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग से गैंग रेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 5 साल से चल रहा था फरार - accused of minor gang rape arrested in Dholpur

नाबालिग से गैंग रेप मामले में पिछले पांच सालों से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को आखिरकार धौलपुर की महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर किया. आरोपी को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आठमील के जंगल से (accused of minor gang rape arrested in Dholpur) गिरफ्तार किया गया.

accused of minor gang rape arrested in Dholpur
accused of minor gang rape arrested in Dholpur

By

Published : Apr 17, 2023, 7:50 PM IST

धौलपुर. जिले की महिला थाना पुलिस ने सोमवार को नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि आरोपी पिछले पांच सालों से फरार चल रहा था और ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को आठमील के जंगलों से दबोचा गया. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सुदर्शन चक्र अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को दुष्कर्म के आरोपी को आठमील के जंगलों से दबोचा गया.

ये है पूरा मामला -थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि धौलपुर शहर में नाबालिग बच्ची को सात युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे और उसके साथ उन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. वहीं, नाबालिग की मां ने 5 दिसंबर, 2017 को नामजद आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363A, 363, 366A, 368, 370, 372, 376D और पॉक्सो एक्ट में मामले को पंजीबद्ध किया था.

इसे भी पढ़ें - Churu Crime News Rape: दलित नाबालिग से गैंग रेप, पुलिस ने 5 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. वहीं, मामले के कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी पिछले पांच सालों से ठिकाना बदलकर बार-बार पुलिस को चकमा दे रहा था, जिसे सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आखिरकार दबोच लिया गया.

उन्होंने आगे बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा से पुलिस टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया. पुलिस टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी की सुनियोजित तरीके से घेराबंदी किया और फिर उसे दबोच लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ धौलपुर पुलिस ने 500 का इनाम भी घोषित कर रखा था. इधर, गिरफ्तार के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अनुसंधान के बाद उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details