धौलपुर. जिले की महिला थाना पुलिस ने सोमवार को नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि आरोपी पिछले पांच सालों से फरार चल रहा था और ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को आठमील के जंगलों से दबोचा गया. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सुदर्शन चक्र अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को दुष्कर्म के आरोपी को आठमील के जंगलों से दबोचा गया.
ये है पूरा मामला -थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि धौलपुर शहर में नाबालिग बच्ची को सात युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे और उसके साथ उन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. वहीं, नाबालिग की मां ने 5 दिसंबर, 2017 को नामजद आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363A, 363, 366A, 368, 370, 372, 376D और पॉक्सो एक्ट में मामले को पंजीबद्ध किया था.