बाड़ी (धौलपुर).बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के रुंध का पुरा गांव के पास गैंगसा यूनिट पर पुरानी रंजिश को लेकर गैंगसा यूनिट संचालक मोतीलाल मीणा पर करीब ढाई माह पहले हुए जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों में से मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया गया अवैध देशी कट्टा भी बरामद किया है. पुलिस आरोपी से घटना को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है, जिसे बाड़ी न्यायालय में पेश किया है.
जानलेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार मामला यूं है कि गैंगसा यूनिट संचालक मोतीलाल मीणा और उसके साले के ससुर खेमचंद मीणा पुत्र तेज सिंह मीणा निवासी गांव उमरेह थाना सदर बाड़ी से पुरानी रंजिश चली आ रही है. पुरानी दुश्मनी को लेकर करीब ढाई माह पूर्व आरोपी खेमचंद ने 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी. आरोपी खेमचंद ने मोतीलाल मीणा को धमकी दी कि गैंगसा यूनिट को बंदकर देना अन्यथा गोली से हत्या कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:चूरू: एक ही नंबर की दो बसें, मामला उजागर होने के चार घंटे बाद भी नहीं हुई कारवाई
मोतीलाल मीणा ने बाड़ी सदर थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने एसपी केसर सिंह शेखावत को भी परिवाद पेश कर उस समय दर्ज कराई थी. परिवाद में एसपी ने स्थानीय सदर थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. उसके बाद आरोपी दो बाइकों पर सवार होकर अपने पांच साथियों के साथ पहुंच गया, जिन्होंने मोती लाल पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली मोतीलाल के कंधे में लगी थी. मीणा ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी बंधक बनाकर गैंगसा यूनिट से दूर खेतों पर ले गए, जहां आरोपियों ने खेत में पटक कर लाठी-डंडों से भी मारपीट की और आरोपी पीड़ित से सोने की जंजीर, अंगूठी और मोबाइल को छीनकर फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ें:डूंगरपुर: राजस्थान से गुजरात में शराब तस्करी का मुख्य सरगना पवन प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार
घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और आरोपी तभी से फरार चल रहे थे. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर मामले मे घटना के समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी खेमचंद मीणा को संत नगर मोड़ से घेराबंदी देकर कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने एक 12 बोर का अवैध देसी कट्टा भी बरामद किया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है, जिसे बाड़ी न्यायालय में पेश किया है.