धौलपुर.जिले में मनचलों को पकड़ने और उन पर लगाम लगाने के लिए दो माह पहले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा महिला शक्ति दल टीम का गठन किया गया था, जो स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों के आस-पास तैनात रहती हैं और लड़कियों को परेशान करने वाले मनचलों पर कार्रवाई कर उनको सबक सिखाती हैं.
महिला शक्ति दल टीम का गठन
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिले में महिलाओं और बेटियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने नवाचार की शुरुआत की है. नविन नवाचार में पुलिस ने महिला शक्ति दल टीम का गठन किया है.जो शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर स्कूटी से गश्त करती है और वारदात होता देख मौके पर ही कार्रवाई को अंजाम देती है.