राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में महिला शक्ति दल ने 100 से अधिक मनचलों पर की कार्रवाई - Mahila Shakti Dal in Dholpur

धौलपुर में मनचलों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस की ओर से महिला शक्ति दल का गठन किया गया था, जो जिले के सार्वजिक स्थानों, स्कूलों और कॉलेजों पर तैनात रहकर मनचलों को सबक सिखाएंगी. ऐसे में अभी तक धौलपुर में महिला शक्ति दल की ओर से 100 से अधिक मनचलों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

राजस्थान खबर,  Dholpur news
धौलपुर में महिला शक्ति दल

By

Published : Feb 20, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 5:43 PM IST

धौलपुर.जिले में मनचलों को पकड़ने और उन पर लगाम लगाने के लिए दो माह पहले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा महिला शक्ति दल टीम का गठन किया गया था, जो स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों के आस-पास तैनात रहती हैं और लड़कियों को परेशान करने वाले मनचलों पर कार्रवाई कर उनको सबक सिखाती हैं.

महिला शक्ति दल टीम का गठन

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिले में महिलाओं और बेटियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने नवाचार की शुरुआत की है. नविन नवाचार में पुलिस ने महिला शक्ति दल टीम का गठन किया है.जो शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर स्कूटी से गश्त करती है और वारदात होता देख मौके पर ही कार्रवाई को अंजाम देती है.

धौलपुर में महिला शक्ति दल

पढ़ेंः धौलपुरः पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 50 किसानों को दिए गए क्रेडिट कार्ड

सौ से अधिक मनचलों पर कार्रवाई

महिला कमांडों की टीम द्वारा जिले में अभी तक सौ से अधिक मनचलों को सबक सिखा चुकी हैं. जिसका नतीजा यह है कि सरकारी निजी स्कूलों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर मनचले दिखाई नहीं दे रहे हैं. वहीं एसपी ने बताया कि महिला शक्ति दल की कमांडों द्वारा धौलपुर शहर के बालिका विद्यालय, राजकीय पीजी कॉलेज, तीर्थराज मचकुण्ड, राधाबिहारी मंदिर, शेरगढ़ किला, चंबल सफारी और रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details