राजाखेड़ा (धौलपुर).कस्बे में रविवार को राज्य सरकार के आदेश पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा अगस्त क्रांति सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के पहले दिन रविवार को पंचायत समिति सभागार में विचार संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए. राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी ब्रजेश कुमार मंगल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे. जिन्होंने सत्य और अहिंसा के पथ पर चलते हुए भारत को गुलामी की जंजीरों से आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
वहीं गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक उत्तम दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक सात दिवसीय अगस्त क्रांति सप्ताह मनाया जाएगा.