धौलपुर. जिले में बजरी माफियाओं का खौफ और आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में हालात बद से बदतर हो चुके हैं. बजरी माफिया आमजन की बात तो दूर रही अब पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला सैपऊ कस्बे में बिजली घर के पीछे घटित हुआ. जहां अवैध चंबल बजरी की खेप डालने आए बजरी माफियाओं का स्टॉक देखने पहुंचे स्थानीय सैपऊ पुलिस थाने के ASI राजेश सिंह पर लाठी और डंडों से हमला बोल दिया.
हमले में एएसआई राजेश सिंह के हाथ-पैर और सिर में चोटें आई हैं. लहूलुहान एएसआई राजेश सिंह को स्थानीय ग्रामीणों ने बजरी माफियाओं से बचाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसआई पर हुए हमले के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में एएसआई राजेश सिंह की चोटों का एक्स-रे और उपचार किया जा रहा है. पुलिस पर बजरी माफिया द्वारा किए गए हमले से लोगों में दहशत है.
जिले में बजरी माफिया बेखौफ और बेलगाम हैं. पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी बजरी माफिया पर नकेल नहीं कसी जा सकी है. उसी का परिणाम है, कि बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली दिनदहाड़े न केवल हाईवे पर बल्कि घनी आबादी और कस्बे के बाजारों से भी बेरोकटोक गुजर रहे हैं. हैरानी की बात तो यह है, कि बजरी माफिया की दबंगई के चलते पुलिस प्रशासन ने एक तरह से सरेंडर कर दिया है. जिसकी वजह से अवैध चंबल बजरी का कारोबार और इस कारोबार में माफिया और बदमाश किस्म के लोग बढ़ते जा रहे हैं.