राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत नासमझ, उन्हें नहीं पता संघ क्या है : मदनलाल सैनी - जनसंपर्क

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने धौलपुर जिले के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में जनसंपर्क किया. और भाजपा प्रत्याशी मनोज राजोरिया के समर्थन में वोट की अपील की.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी

By

Published : May 4, 2019, 9:41 PM IST

धौलपुर. प्रदेश के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी धौलपुर पहुंचे. सैनी ने यहां एक दर्जन से ज्यादा गांवों में जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी मनोज राजोरिया के समर्थन में वोट की अपील की.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मदनलाल सैनी ने कहा कि मैं प्रदेश के कई गांवों का दौरा कर रहा हूं. लोगों में चुनाव को लेकर बहुत उत्साह है. लोग चाहते हैं कि देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री मिले, इसलिए जनता का निर्णय है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. नरेंद्र मोदी आज के नेताओं में सबसे बेहतर है. वहीं मिशन 25 पर बोलते हुए सैनी ने कहा कि प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भाजपा की जीत होगी.

गहलोत नासमझ, उन्हें नहीं पता संघ क्या है : मदनलाल सैनी

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा संघ को लेकर दिए गए बयान के सवाल पर बोलते हुए सैनी ने कहा कि मैं गहलोत को नासमझ मानता हूं. क्योंकि वो यह नहीं जानते कि संघ क्या है और भाजपा क्या है. संघ एक सामाजिक संगठन है, जबकि भाजपा एक राजनीतिक संगठन है. दोनों का कार्यक्षेत्र अलग-अलग है. चुनाव में हम सभी राष्ट्रवादी शक्तियों से वोट मांग रहे हैं, जिसमें सभी सामाजिक संगठन भाजपा की मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details