धौलपुर. ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर गुरुवार से मेले का शुभारंभ हो (Machkund fair in Dholpur) गया. मचकुंड मेला में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के आस-पास के क्षेत्रों के लाखों की तादाद में श्रद्धालु सरोवर में डुबकी लगाने पहुंचते हैं.
पौराणिक मान्यता के मुताबिक मचकुंड महाराज को सभी तीर्थो का भांजा कहा जाता है. सरोवर में देवछठ वाले दिन स्नान करने से पुण्य लाभ मिलता है. छठ तक चलने वाले इस मेले में राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सरोवर में स्नान करने पहुंचते हैं. प्रति वर्ष ऋषि पंचमी से देवछठ तक लगने वाले तीर्थराज मचकुंड के लक्खी मेले को लेकर मान्यता है कि देवासुर संग्राम के बाद जब राक्षस कालयवन के अत्याचार बढ़ने लगे, तब श्रीकृष्ण ने कालयवन को युद्ध के लिए ललकारा.
पढ़ें:गंगा दशहरा के दिन तीर्थराज मचकुंड में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, पूजा-अर्चना कर किया दान-पुण्य
युद्ध में श्रीकृष्ण को भी हार का मुंह देखना पड़ा था. तब श्रीकृष्ण ने छल से मचकुंड महाराज के जरिये कालयवन का वध कराया था. जिसके बाद कालयवन के अत्याचारों से पीड़ित ब्रजवासियो में खुशी की लहर दौड़ गई. तब से आज तक मचकुंड महाराज कि तपोभूमि में सभी लोग देवछठ के मौके स्नान करने आते हैं. मान्यता है कि यहां नवविवाहित जोड़ों के सहरे की कलंगी को सरोवर में विसर्जित कर उनके जीवन की मंगलकामना की जाती है.
पढ़ें:पितृ पक्ष 2021: धौलपुर के तीर्थराज मचकुंड और पवित्र पार्वती नदी पर पितरों को किया गया तर्पण
मेले में हजारों की संख्या में नवविवाहित जोड़े आते हैं. नवविवाहित जोड़ों के परिजन मचकुंड सरोवर में स्नान और पूजा के बाद मोहरी को मचकुंड में प्रवाहित करते हैं. मान्यता है कि जो श्रद्धालु चार धाम की यात्रा करता है, उसकी यात्रा तब तक सफल नहीं मानी जाती, जब तक मचकुंड मेले में डुबकी नहीं लगाता. मेले में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं.