राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Suicide After Panchayat Verdict: पंचायत ने डांटा तो प्रेमी ने दी जान, प्रेमिका की सास की भी मौत, पुलिस बल तैनात

सैपऊ थाना इलाके के गांव पाताली का नगला में युवक को पंचों ने खरी-खोटी सुनाई, उसके बाद मोबाइल भी तोड़ दिया (Dholpur Suicide Case). दो दिन बाद युवक ने आत्महत्या कर ली. इस मसले को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए हैं.

Suicide After Panchayat Verdict
गांव में पुलिस बल तैनात

By

Published : Feb 6, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 5:30 PM IST

पुलिस ने बताया प्रेम प्रसंग है वजह

धौलपुर. गांव पाताली नागा में एक युवक का गांव की विवाहिता से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब यह बात पंचायत तक पहुंची तो पंचायत के पंचों ने युवक सोनू को डांटा और उसका मोबाइल तोड़ दिया. साथ ही उसको यह भी कहा कि विवाहिता से दूरे रहे. पंचायत के इस फरमान के बाद युवक ने दो दिन बाद आत्महत्या कर ली. परिजन प्रेमी के शव को लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गए. परिजनों ने प्रेमिका के घर पर उपद्रव भी किया. जिसके सदमे में प्रेमिका की सास की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. गांव में दोनों पक्षों के घरों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

सैपऊ थाना प्रभारी सहीराम यादव ने बताया इलाके के गांव पाताली का नगला में 20 वर्षीय युवक सोनू (पुत्र ओमप्रकाश) का पड़ोसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लगभग 1 साल से प्रेमी प्रेमिका गुपचुप तरीके से बातें करते रहते थे. जिसका विरोध प्रेमिका पक्ष के लोग लगातार कर रहे थे. 2 दिन पहले मामले को लेकर समाज के पंच पटेलों ने एक पंचायत का आयोजन किया.

पंच पटेलों ने प्रेमी सोनू को खरी-खोटी सुनाई. उसका मोबाइल तोड़ कर महिला से दूर रहने की नसीहत दी. इसके बाद रविवार रात करीब 8 बजे प्रेमी ने घर में खुदकुशी का प्रयास किया. जान देने की कोशिश करते घरवालों ने देख लिया. जिसके बाद आनन फानन में उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए सैपऊ निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया.

युवक को मृत घोषित किए जाने से आक्रोशित परिजन डेड बॉडी को लेकर प्रेमिका के घर ले गए. प्रेमिका के घर पहुंच कर प्रेमी के परिजनों ने उपद्रव कर तोड़फोड़ भी की. इस उपद्रव और हुड़दंग को देख प्रेमिका की 65 वर्षीय सास की भी मौत हो गई. दोनों पक्षों से एक-एक मौत हो जाने से मामला गरमा गया. इसी दौरान किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी सहीराम यादव ने बताया मौके पर पहुंचकर दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लिया गया.

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया है. उधर, दोनों पक्ष एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले में विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को लिखित में रिपोर्ट नहीं दी है. प्रेमिका पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे हैं.

पढ़ें-Suicide case in Bharatpur : घरेलू झगड़े में पत्नी ने की आत्महत्या की कोशिश, पति ने मौत को लगाया गले

1 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग-युवक सोनू और विवाहिता का विगत 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग का मामला खुलने पर दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई थी. प्रेमिका पक्ष के लोगों ने एक बार सोनू को शांति भंग के आरोप में भी बंद कराया था. 2 दिन पूर्व प्रेमिका पक्ष के लोगों ने समाज के पंच पटेलों को एक मंच पर बिठाकर पंचायत का आयोजन किया था. कथित तौर पर पंचों ने प्रेमी सोनू पर प्रेमिका को साथ रखने का दबाव बनाया था.

Last Updated : Feb 6, 2023, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details