राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हॉरर किलिंग से दहला धौलपुर, युवती के परिवार वालों ने की प्रेमी युगल की धारदार हथियार से निर्मम हत्या - धौलपुर हत्या न्यूज

धौलपुर के राजाखेड़ा क्षेत्र में हॉरर किलिंग का दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई. मामले की सूचना पाकर एसपी मृदुल कच्छावा घटनास्थल पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.

lover couple murdered in dholpur, dholpur murder news
प्रेमी युगल की धारदार हथियारों से हत्या

By

Published : Jun 6, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 5:13 AM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव लायक की ठार में प्रेमी युगल जोड़े की युवती पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लिया.

प्रेमी युगल की धारदार हथियारों से हत्या

युवती को राजाखेड़ा राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया था. जहां युवती की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया था, लेकिन युवती की भी रास्ते में मौत हो गई. पुलिस ने युवक-युवती का शव कब्जे में लेकर राजाखेड़ा राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिनका मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पढ़ें-जोधपुरः बहू को घर ले जा रहे ससुर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

राजाखेड़ा थाना में दर्ज कराए मामले में पीड़ित राम रूप पुत्र हरगोविंद ने बताया शनिवार दोपहर वह परिवार सहित घर में बैठा था. कमरे में उसका पौत्र बंटू सिंह सो रहा था. गांव के नरपत सिंह, चोब सिंह, अमर सिंह, अंगन लाल सहित 1 दर्जन से अधिक आरोपी सरिया, कुल्हाड़ी लेकर घर में घुस आए और हमला कर दिया.

उसके बाद बन्टू सिंह के कमरे के दरवाजे को कुल्हाड़ी से तोड़ दिया और उसको बंधक बनाकर घर से बाहर निकालकर नीम के पेड़ के नीचे ले गए. जहां आरोपियों की पुत्री भी साथ में थी. आरोपियों ने बंटू और युवती पर लाठी-डंडों और सरियों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. इस दौरान बंटू की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपियों ने अपनी पुत्री को भी पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल किया था. तहरीर में बताया वारदात को अंजाम देकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

पढ़ें-धौलपुर में अवैध ई-टिकट के गोरखधंधे का भंडाफोड़, 10 लाख के कारोबार का खुलासा

वहीं घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना पीड़ित पक्ष ने स्थानीय राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी. पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर राजाखेड़ा सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. गंभीर रूप से घायल हुई युवती को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई.

मामले की सूचना पाकर एसपी मृदुल कच्छावा घटनास्थल पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि युवक-युवती का शव कब्जे में लेकर राजाखेड़ा राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराए जाएंगे. एसपी ने कहा मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. जिसे लेकर युवक-युवती की हत्या की गई है. फिलहाल वारदात के हर बिंदु को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 5:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details