राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: 37 ग्राम पंचायतों के वार्डों के आरक्षण की निकाली गई लॉटरी - Lottery drawn for Panchayat

सैपऊ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत वार्डों के आरक्षण की लॉटरी बुधवार को निकाली गई. ये लॅाटरी एसडीएम आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाली गई. वहीं लॅाटरी निकलने के बाद ग्राम पंचायत के सभी वार्डों की आरक्षण की स्थिति साफ हो गई.

धौलपुर पंचायत चुनाव, सैपऊ पंचायत, Lottery drawn for Panchayat, District Election Department
वार्डों की आरक्षण की लॉटरी

By

Published : Dec 18, 2019, 10:20 PM IST

धौलपुर. सैपऊ उपखंड कार्यालय स्थित बुधवार पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत वार्डों की आरक्षण लॉटरी एसडीएम आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाली गई. जिसमें सैपऊ पंचायत समिति के 37 ग्राम पंचायतों के 379 वार्डों के वार्ड पंचों के पद आरक्षित किए गए हैं.

वार्डों की आरक्षण की लॉटरी

जिला निर्वाचन विभाग ने पंचायत चुनावों की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है. जिले की छह पंचायत समितियों को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने लॉटरी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. जिसके तहत सैपऊ में लॅाटरी निकाली गई. एसडीएम ने बताया कि सैपऊ पंचायत समिति के 37 ग्राम पंचायतों के 379 वार्डों के वार्ड पंचों के पद आरक्षित किये गए है. लॉटरी की शुरुआत सुबह 9 बजे से देर शाम तक जारी रही. लॉटरी में पारदर्शिता के लिए पंचायत के वार्डों की पर्ची को बच्चों द्वारा निकाला गया. एसडीएम के सभागार में सभी जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के समक्ष बच्चों ने डिब्बों से लॉटरी की पर्ची को निकाला.

यह भी पढे़ं. कैसा है 'रैन' में बसेरा: धौलपुर में गंदे बिस्तर और गंदगी के बीच सुविधाएं देने का दावा

जिससे सैपऊ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत के सभी वार्डों की आरक्षण स्थिति साफ हो गई. पंचायत समिति मुख्यालय पर एसडीएम ने जनप्रतिनिधि और आमजन के बीच लॉटरी प्रक्रिया निकाली जा रही है. जिससे पंचायती चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. खासकर ग्रामीण अंचल में पंचायती चुनाव को लेकर भारी उत्साह और उमंग देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details