धौलपुर. सैपऊ उपखंड कार्यालय स्थित बुधवार पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत वार्डों की आरक्षण लॉटरी एसडीएम आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाली गई. जिसमें सैपऊ पंचायत समिति के 37 ग्राम पंचायतों के 379 वार्डों के वार्ड पंचों के पद आरक्षित किए गए हैं.
जिला निर्वाचन विभाग ने पंचायत चुनावों की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है. जिले की छह पंचायत समितियों को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने लॉटरी प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. जिसके तहत सैपऊ में लॅाटरी निकाली गई. एसडीएम ने बताया कि सैपऊ पंचायत समिति के 37 ग्राम पंचायतों के 379 वार्डों के वार्ड पंचों के पद आरक्षित किये गए है. लॉटरी की शुरुआत सुबह 9 बजे से देर शाम तक जारी रही. लॉटरी में पारदर्शिता के लिए पंचायत के वार्डों की पर्ची को बच्चों द्वारा निकाला गया. एसडीएम के सभागार में सभी जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के समक्ष बच्चों ने डिब्बों से लॉटरी की पर्ची को निकाला.