राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम, दहशत में ग्रामीण - धौलपुर में हमला

प्रदेश में अपराध की गति थमने का नाम नहीं ले रही है. धौलपुर जिले के पुरानी छावनी गांव में करीब 6 नकाबपोश बदमाशों ने एक परिवार को निशाना बनाया है. बदमाशों ने हथियार दिखाकर परिवार से करीब छह लाख की लूटकी है. जानें क्या है पूरा मामला...

धौलपुर लूट, लूट की वारदात
धौलपुर लूट

By

Published : Oct 31, 2021, 11:29 AM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव पुरानी छावनी में बीती रात 6 नकाबपोश बदमाशों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. हथियारों की नोक पर बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर करीब छह लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद पीड़ित परिवार सहित पूरा गांव दहशत में आ गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालातों का जायजा लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -हमलावरों ने एक परिवार को बनाया निशाना, 2 महिला समेत पांच गंभीर रूप से घायल

हथियारों की नोक पर बनाया बंधक

परिवार की मुखिया शीला देवी ने बताया बीती रात उसका परिवार घर मे सो रहा था. रात्रि करीब 1 बजे के आसपास 6 बदमाश हथियारों से लैस होकर छत से चढ़कर मकान में घुस गए. बदमाशों ने घर के अलग-अलग कमरों में परिवार की महिला एवं बच्चों को हथियारों की नोक पर बंधक बना लिया. उसके बाद अलमारी, संदूक एवं बक्सों के ताले तोड़कर आभूषणों को निकाल लिया.

धौलपुर लूट

यह भी पढ़ें -जमीनी विवाद में दबंगों ने पूरे परिवार पर धारदार हथियारों से किया हमला, 12 लोग घायल

6 लाख के आभूषण एवं नकदी लेकर फरार

करीब आधे घंटे तक बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने बताया करीब 6 लाख के आभूषण एवं नकदी को लूटकर बदमाश फरार हुए हैं. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. जानकारी मिलने के बाद सुबह मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details