राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में ट्रक चालक को लूटने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार - Dholpur latest news

कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार तड़के 8 नवंबर 2022 को हथियारों की नोक पर सहयोगियों के साथ ट्रक चालक से लूट करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया (Loot In Dholpur). आरोपी ने तीन साथियों के साथ ट्रक चालक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.

Loot In Dholpur
लूटने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Nov 10, 2022, 12:54 PM IST

धौलपुर.कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार तड़के 8 नवंबर 2022 को हथियारों की नोक पर सहयोगियों के साथ ट्रक चालक से लूट करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया (Loot In Dholpur). ट्रक चालक ने कोतवाली पुलिस के समक्ष अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामले की जांच कर रहे हाउसिंग बोर्ड चौकी प्रभारी मोहन लाल मीणा ने बताया घटना के बाद ट्रक चालक सरवेंद्र पुत्र यादराम निवासी एटा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था.

एएसआई मोहन सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार सुबह मुख्य आरोपी मुकेश पुत्र पिदिन्ना निवासी मोरोली को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया 4 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. मुख्य बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान के बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-धौलपुर में लूट का प्रयास, बदमाशों ने युवक को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details