धौलपुर. कंचनपुर थाना पुलिस ने लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अनुसंधान के दौरान खुलासा हुआ कि लूट का आरोपी अपने भांजे का हत्यारा है. आरोपी ने भांजे की हत्या करना कबूल किया है. अलवर पुलिस को सूचित कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
कंचनपुर थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया गत 6 मई को कंचनपुर थाना क्षेत्र के सूरोठी मोड़ पर आगरा के रहने वाले तीन युवकों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिस मामले का खुलासा करते हुए कंचनपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिनमें से एक आरोपी भरत सिंह ने पुलिस को गलत नाम-पता बता दिए. गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम-पता गलत निकलने पर पुलिस को उस पर शक हो गया.
पढ़ेंःDholpur Crime News: नाबालिग भतीजा निकला चाचा का हत्यारा, ट्यूबवेल के पानी को लेकर होता था झगड़ा
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना सही नाम-पता बताते हुए भांजे की हत्या के मामले में फरार होने की बात कबूल कर ली. जिस पर कंचनपुर थाना पुलिस ने अलवर पुलिस को सूचना देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों में से एक आरोपी ने अपना नाम भरत सिंह पुत्र यादराम निवासी महुआ, दौसा बताया.
पढ़ेंःबहन का हत्यारा निकला भाई, 7 साल पहले प्रेमी के पिता को उतारा था मौत के घाट
आरोपी की तस्दीक कराने गए कांस्टेबल को उसका गलत नाम-पता मिला. जिस पर आरोपी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना सही नाम भरत सिंह पुत्र रतीराम गुर्जर निवासी मुंडावर, जिला अलवर बताया. गिरफ्तार किए गए आरोपी भरत सिंह ने बताया कि उसने वर्ष 2021 में अपने भांजे हेम सिंह (15) पुत्र सुरेश की पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी थी. जिसका मामला अलवर में दर्ज हुआ था. आरोपी द्वारा भांजे की हत्या की बात कबूल करने पर कंचनपुर थाना पुलिस ने अलवर पुलिस को सूचना दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि लूट के मामले में गिरफ्तार करने के साथ ही आरोपी को हत्या के मामले में भी गिरफ्तार किया गया है.