धौलपुर. जिले के सरमथुरा उपखंड इलाके में देर शाम टिड्डियों के दल ने मध्य प्रदेश सीमा से प्रवेश किया है. डांग क्षेत्र में टिड्डियों के दल का विशाल समूह घूमता रहा. टिड्डियों के दल के आने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया. टिड्डी नियंत्रण दल की टीम स्प्रे कीटनाशक दवा और अन्य उपकरण लेकर मौके के लिए रवाना हो गई. जहां टिड्डियों ने पड़ाव डाला है, वहां के लिए टिड्डी नियंत्रण दल रवाना हो गया है.
टिड्डियों का विशाल समूह सरमथुरा उपखंड इलाके के गांव खुरदिया समेत करीब एक दर्जन गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने निजी स्तर पर ध्वनि प्रदूषण कर खेतों में आग का धुआं कर टिड्डियों के दल को भगाने का प्रयास किया. लेकिन रात्रि का अंधेरा होने के कारण टिड्डियों के दल ने डांग क्षेत्र में पड़ाव डाला है. इलाके के कुछ किसान खरीफ फसल की बुवाई कर चुके हैं. जिसमें प्रमुख रूप से बाजरा ,मूंग, उड़द, तिल आदि फसलें बोई गई हैं. फसल अभी खेतों में अंकुरित हो रही हैं. ऐसे में अगर टिड्डियों का दल बैठता है तो किसानों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.
पढें-टिड्डियों के हमले से किसानों को बचाना पहली चुनौती, यह राजनीति का विषय नहीं: कृषि मंत्री