राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: फिर हुआ टिड्डी दल का हमला, इलाके के लोगों में दहशत - धौलपुर न्यूज

धौलपुर जिले में लगातार टिड्डी दलों के हमले हो रहे हैं. गुरुवार को भी जिले में टिड्डियों के 2 दलों ने हमला कर दिया. किसानों ने कड़ी मशक्कत कर इन टिड्डियों के दलों को भगाया. वहीं टिड्डी हमले को लेकर कृषि विभाग की ओर से भी निगरानी दल का गठन किया गया है.

धौलपुर में टिड्डी दल का हमला, Locust attack in Dholpur, dholpur news
टिड्डी दल का हमला

By

Published : Jul 2, 2020, 10:37 PM IST

धौलपुर.जिले में पिछले 1 हफ्ते से लगातार टिड्डी दल के हमले हो रहे हैं. जिले के धौलपुर शहर सहित सैपऊ उपखंड इलाके के 2 दर्जन से अधिक गांवों में गुरुवार को टिड्डियों के झुंड ने धावा बोल दिया. टिड्डियों के समूह ने उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से कैथरी गांव होकर प्रवेश किया. जो उपखंड इलाके के एक दर्जन गांव में घूम कर कोलारी होकर मनिया और करीमपुर की तरफ रवाना हो गया. वहीं करीमपुर वाला टिड्डियों का झुंड शहर में प्रवेश कर गया, जो हाईवे होते हुए ओडेला रोड और चंबल इलाके से मध्य प्रदेश बॉर्डर में निकल गया.

टिड्डी दल का हमला

टिड्डियों के भारी झुंड को देख ग्रामीणों और किसानों में दहशत फैल गई. किसानों ने हाथों में ध्वनि यंत्रों से आवाज करके इन दलों को भगाया. हालांकि खरीफ फसल की बुवाई किसान खेतों में कर रहा है. खेतों में फसल खड़ी नहीं होने के कारण नुकसान की संभावना बहुत कम दिखाई दे रही है. लेकिन अगले 1 हफ्ते के में खरीफ फसल खेतों में उगकर लगभग तैयार हो जाएगी. जिससे किसानों के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.

ये पढ़ें: टिड्डी नियंत्रण को लेकर सरकार गंभीर, जिले को दिए 10 माउटेंड स्प्रे ट्रैक्टर

बता दें कि, गुरुवार को टिड्डियों के दल ने उत्तर प्रदेश बॉर्डर से प्रवेश किया. जो कैथरी गांव होकर राजौरा खुर्द ठाकुर दास का नगला राजा का नगला रोहाई राजौरा कला चितौरा लुध पुरा सालेपुर होते हुए मनिया इलाके में प्रवेश कर गया. वहीं दूसरा टिड्डियों का दल करीमपुर होते हुए शहर में प्रवेश कर गया जो चम्बल नदी की तरफ मुरैना जिले के तरफ निकल गया.

बता दें कि, कृषि विभाग की तरफ से जिले में निगरानी दल गठित किए गए हैं. जो गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. कृषि विभाग की ओर से कीटनाशक दबाए भी तैयार कर ली है. फसल उगकर तैयार होने पर किसानों को टिड्डी बचाव के लिए दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details