राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

12 बजरी माफियाओं की लिस्‍ट जारी, इनाम भी किया घोषित, एसपी ने दिए गिरफ्तारी के निर्देश - 12 बजरी माफियाओं की लिस्‍ट जारी

धौलपुर एसपी धर्मेन्‍द्र सिंह ने मध्य प्रदेश के मुरैना और उत्तर प्रदेश के आगरा जिले सहित धौलपुर के 12 बजरी माफियाओं को चिह्नित कर उनकी सूची जारी की है. इन पर इनाम भी घोषित किया गया है. एसपी ने पुलिस को इनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए (12 gravel mafia on police radar) हैं.

List of gravel mafia released, Dholpur SP directs to arrest them
12 बजरी माफियाओं की लिस्‍ट जारी, इनाम भी किया घोषित, एसपी ने दिए गिरफ्तारी के निर्देश

By

Published : Sep 15, 2022, 5:41 PM IST

धौलपुर.घड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी की निकासी रोकने के लिए पुलिस ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. बजरी निकासी रोकने की कवायद में पहली बार 12 माफियाओं को चिह्नित कर लिस्‍ट जारी की गई (List of gravel mafia released) है. साथ ही इन पर इनाम भी घोषित किया गया है. गुरुवार को एसपी धर्मेंद्र सिंह ने मध्य प्रदेश के मुरैना और उत्तर प्रदेश के आगरा जिले सहित धौलपुर के 12 माफियाओं को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.

गुरुवार को एसपी ने बजरी माफियाओं की सूची जारी की है. धौलपुर से होकर गुजरने वाली चंबल नदी से बजरी की निकासी करने वाले इनामी 12 माफियाओं में मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के गन्नो और देवेंद्र पुत्र के साथ आगरा जिले के भोपाल पुत्र राजू ठाकुर पर एक-एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. इसके अलावा राजाखेड़ा क्षेत्र से बजरी निकासी करने वाले रामेश्वर जाटव, मुन्ना, जय कुमार, प्रताप सिंह और छितरिया पर 250-250 रुपए का इनाम घोषित किया गया है. माफिया में सरमथुरा क्षेत्र के माफिया नवल सिंह मीणा, राम भजन गुर्जर, बीरम सिंह के साथ जयपाल ठाकुर पर भी 250-250 रुपए का इनाम घोषित किया गया है.

पढ़ें:ऐसा क्या हुआ कि धौलपुर के बजरी माफिया में मच गई खलबली, जानें पूरा मामला

बेलगाम बजरी माफिया को रोकने के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह ने धौलपुर में ज्वाइन करने के बाद से ही प्रयास शुरू कर दिए थे. कुछ दिनों तक शांति के बाद माफिया एक बार फिर से सक्रिय हो गए. जिसके बाद एसपी ने पहली बार माफियाओं को चिन्हित कर उन पर इनाम की घोषणा की है. दरअसल, पुलिस से बचने के चक्कर में बजरी माफिया सड़क पर बेलगाम वाहन दौड़ाते हैं और आम लोग हादसों का शिकार होते हैं. इस तरह दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details