धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सागरपारा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 26 पेटी शराब के साथ एक कार को बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में अभियोग दर्ज किया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ और शराब की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे हुए रही है.
पढ़ें-एंबुलेंस चालक ने मांगे 35 हजार, मजबूर परिजन कार की सीट पर शव बांधकर ले गए
उन्होंने बताया कि आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मध्यप्रदेश के मुरैना जिला बॉर्डर स्थित सागरपारा चेक पोस्ट पर लॉकडाउन की नाकाबंदी कराई जा रही है. नाकाबंदी के दौरान कोतवाली थाना पुलिस ने एक सफेद रंग की कार को रोका था. तलाशी लेने पर कार के अंदर से 26 पेटी अवैध शराब की बरामद की हैं. मौके से पुलिस ने 25 वर्षीय सुशील कुमार निवासी राम सिंह का पुरा थाना इलाका दिहोली को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया शराब माफिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट में अभियोग दर्ज किया है. उन्होंने बताया अनुसंधान के दौरान शराब तस्करी के महत्वपूर्ण ठिकानों की जानकारी मिल सकती है.