राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवती के अपहरण और गैंगरेप मामले में दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

धौलपुर के कौलारी थाना इलाके में साल 2016 में एक युवती का अपरहण कर गैंगरेप किया गया था. इस मामले में एससी-एसटी कोर्ट ने दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दी (Life imprisonment to convicts of gangrape) है. दोनों पर कोर्ट ने अर्थदंड भी लगाया है. दोनों ने 19 वर्षीय युवती का अपरहण किया और एक धर्मशाला में बारी-बारी से रेप किया था.

Life imprisonment to convicts of gangrape
गैंगरेप के मामले में दो दोषियों को एससी-एसटी कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

By

Published : Oct 31, 2022, 6:36 PM IST

धौलपुर. जिले की एससी-एसटी कोर्ट ने कौलारी थाना इलाके में वर्ष 2016 में एक 19 वर्षीय युवती का जबरन अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई (Life imprisonment to convicts of gangrape) है. एससी-एसटी कोर्ट के न्यायाधीश नरेंद्र मीणा ने सजा सुनाते हुए दोषी भूरा और सोनू उर्फ हंसराम को आजीवन करावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा दोषियों पर 25-25 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है.

एपीपी माहिर हसन रिजवी ने बताया कि मामला धौलपुर जिले के कौलारी थाना इलाके का हैं. जहां 7 अप्रैल, 2016 को परिवादी ने पुलिस थाना कौलारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 अप्रैल, 2016 को उसकी 19 वर्षीय बेटी गांव की एक दुकान पर सामान लेने गई थी. वह मनियां थाना इलाके में फाटक के पास बिलखती हुई मिली थी. रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी को भूरा और सोनू उर्फ हंसराम जबरन मोटरसाइकिल पर बिठा कर करौली जिले में एक धर्मशाला में ले गए. जहां दोनों ने रात को जबरन बारी-बारी उससे दुष्कर्म किया.

गैंगरेप के मामले में दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

पढ़ें:Bharatpur: नाबालिग बच्ची की दुष्कर्म के बाद कर दी थी बेरहमी से हत्या, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

इसके बाद दोनों मुल्जिम पीड़िता को मनियां थाना इलाके के फाटक के पास छोड़ गए. कौलारी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोप-पत्र न्यायालय में पेश किया. दोनों मुल्जिम कोर्ट से जमानत पर चल रहे हैं. बहुचर्चित मामले में सोमवार को एससी-एसटी कोर्ट के न्यायाधीश नरेंद्र मीणा ने मुल्जिम भूरा पुत्र रामकुमार निवासी दगरा का पुरा और सोनू हंसराम पुत्र कप्तान निवासी कैमारा को आजीवन करावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा दोनों पर 25-25 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details