राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधिक सेवा सप्ताह के तहत विधिक सेवा शिविर का आयोजन - विधिक सेवा शिविर

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के सहयोग से विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले.

Legal Services Camp News, धौलपुर न्यूज

By

Published : Nov 4, 2019, 1:26 AM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के सहयोग से विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत राजाखेड़ा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

विधिक सेवा शिविर का आयोजन

इस अवसर पर न्यायमूर्ति संजीव शर्मा ने कहा कि सरकार की जो जन कल्याणकारी योजनाएं हैं, उनका लाभ आम लोगों को मिले, इसी उद्देश्य को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में अलग-अलग विभागों से अपनी समस्याएं लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा.

वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र प्रकाश श्रीमाली ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों को कानूनों का ज्ञान नही है, वो अपने अधिकारों की रक्षा नहीं कर पाते हैं. इस शिविर के माध्यम से ऐसे लोगों को हम उनके मौलिक अधिकारों को बताएंगे तथा उनके संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों की रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्य लोगों के अधिकारों की रक्षा करना है.

पढ़ें- भरतपुर में आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर महिला ने युवक को रोककर 12 हजार रुपए लूटा

साथ ही इस अवसर पर शिविर में मौजूद जिला प्रभारी सचिव सुचि शर्मा, आईजी लक्ष्मण गौड़, जिला कलेक्टर राकेश जयसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक ने भी संबोधित कर लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. शिविर में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे, जो अलग-अलग काउंटर लगाकर बैठे रहे. जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना लोगों को लाभान्वित किया गया.

सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से लोगों को लाभान्वित किया गया. दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल और कानों की मशीनें वितरित की गईं. साथ ही 400 के करीब वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की गईं. शिविर के अंत में एमजेएम अभिषेक कुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details