राजाखेड़ा (धौलपुर). जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के सहयोग से विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत राजाखेड़ा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव प्रकाश शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस अवसर पर न्यायमूर्ति संजीव शर्मा ने कहा कि सरकार की जो जन कल्याणकारी योजनाएं हैं, उनका लाभ आम लोगों को मिले, इसी उद्देश्य को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में अलग-अलग विभागों से अपनी समस्याएं लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा.
वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र प्रकाश श्रीमाली ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों को कानूनों का ज्ञान नही है, वो अपने अधिकारों की रक्षा नहीं कर पाते हैं. इस शिविर के माध्यम से ऐसे लोगों को हम उनके मौलिक अधिकारों को बताएंगे तथा उनके संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों की रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्य लोगों के अधिकारों की रक्षा करना है.