राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल ने पंचायत समिति सभागार में रविवार को ब्लॉक के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों के साथ एलडीसी की बैठक ली. जिसमें उपखंड अधिकारी और पंचायत समिति विकास अधिकारी राकेश सिंघल ने अधिकारियों से गांव में शौचालय निर्माण कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली.
वहीं उपखंड अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार और धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशानुसार ऐसे परिवार जो बेसलाइन सर्वे और जियो टैगिंग में छूट गए हैं. उन परिवारों के लिए शौचालय निर्माण का कार्य कराया जा रहा है.एसडीएम ने बताया कि ऐसे परिवार जो बेसलाइन सर्वे में कभी अपात्र थे, लेकिन आज पात्रता रखते हैं. उन परिवारों के लिए शौचालय निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. जिसके बाद सभी ग्राम विकास अधिकारियों और एलडीसी को 15 मार्च तक शौचालय निर्माण करने के निर्देश दिए.